Monday, January 13, 2025
Homelatest newsसोलापुर के दो शरद समर्थकों का अजित पवार पर हल्लाबोल, एक ने...

सोलापुर के दो शरद समर्थकों का अजित पवार पर हल्लाबोल, एक ने छोड़ी पार्टी, दूसरे ने टिकट की मांग की

सोलापुर, 18 अक्टूबर: सोलापुर के दो प्रमुख नेताओं ने एक बार फिर डिप्टी सीएम अजित पवार को टार्गेट किया है। एक नेता ने पार्टी छोड़ दी, जबकि दूसरे ने अजित पवार पर टिकट काटने का आरोप लगाते हुए शरद पवार से विधानसभा चुनाव के लिए टिकट मांगा है। शरद समर्थक माने जाने वाले इन दोनों नेताओं ने एक ही दिन में अजित पवार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए शरद पवार से न्याय की मांग की है।

पूर्व मंत्री लक्ष्मण ढोबळे (Laxman Dhoble) ने करीब दस साल बाद वरिष्ठ नेता शरद पवार से मुलाकात की और अजित पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे भाजपा छोड़कर शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं। दूसरी तरफ, सोलापुर के पूर्व महापौर मनोहर सपाटे ने आरोप लगाया कि 2014 के चुनाव में अजित पवार ने उनका टिकट काटकर महेश गादेकर को दे दिया था।

लक्ष्मण ढोबळे ने पहले भी अजित पवार को निशाना बनाया था जब उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी छोड़ी थी। अब शरद पवार के पास वापसी करते समय भी उन्होंने अजित पवार पर तीखा प्रहार किया है। ढोबळे ने कहा, “मुझे मंगळवेढा के विधायक और अजित पवार से दिक्कतें हो रही थीं, इसलिए मैंने भाजपा से इस्तीफा देने का फैसला किया। अजित पवार को अपने करीब उम्र के लोगों का साथ चाहिए और वे अपनी टीम तैयार कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “अगर अजित पवार जैसा राजनीति करना सही होता, तो उनके काका (शरद पवार) ने अपने पूरे जीवन में वही किया होता। शरद पवार ने हमेशा सादगी और न्याय के साथ राजनीति की है और अपने समर्थकों का ध्यान रखा है।”

पूर्व महापौर मनोहर सपाटे ने भी अजित पवार पर आरोप लगाया कि उन्हें 2014 के चुनाव में टिकट नहीं दिया गया क्योंकि वे शरद समर्थक थे। उन्होंने कहा, “मेरे साथ अन्याय हुआ है, क्योंकि मैं शरद पवार का समर्थक हूं। अजित पवार और सुनेत्रा पवार ने मिलकर मेरा टिकट काट दिया।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments